Monday, January 13, 2014

ज़बान जले है : Gulzar

ना बोलूं मैं तो, कलेजा फूंके
जो बोल दूं तो ज़बान जले है
सुलग ना जावे, अगर सुने वो
सुलग ना जावे, अगर सुने वो
जो बात मेरी ज़बान कहे है
ना बोलूं मैं तो, कलेजा फूंके
जो बोल दूं तो ज़बान जले है
लगे तो फिर, यूं ये रोग लागे
ना सांस आवे, ना सांस जावे
लगे तो फिर, यूं ये रोग लागे
ना सांस आवे, ना सांस जावे
ये इश्क़ है, नामुराद ऐसा
ये इश्क़ है, नामुराद ऐसा
की जान लेवे, तभी टले है
हमारी हालत पे, कित्ता रोव है
आसमान भी, टू देख लीजो
हमारी हालत पे, कित्ता रोव है
आसमान भी, तू देख लीजो
की सुर्ख़ हो जावे, उसकी आँखें
की सुर्ख़ हो जावे, उसकी आँखें भी
की जैसे तैसे, ये दिन ढले है
ना बोलूं मैं तो , कलेजा फूंके
जो बोल दूं तो ज़बान जले है


1 comment:

Jaasindah Mir said...

Beautiful blog. Helpful