Wednesday, November 19, 2008

कोइ उम्मीद बार नहीं आती कोइ सूरत नज़र नहीं आती

१. कोइ उम्मीद बार नहीं आती कोइ सूरत नज़र नहीं आती

२. मौत का एक दिन मु'अययन है नींद क्यों रात भर नहीं आती ? [ मु'अययन = देफिनिते ]

३. आगे आती थी हाल-इ-दिल पे हंसी अब किसी बात पर नहीं आती

4 जानता हूँ सवाब-इ-टा'अत-ओ-ज़हद पर तबीयत इधर नहीं आती [ सवाब = रिवार्ड ऑफ़ गुड डीड्स इन नेक्स्ट लाइफ, टा'अत = डेवोशन, ज़हद = रेलिगिऔस डीड्स और दुतिएस ]

५. है कुच्छ 'एईसी ही बात जो चुप हूँ वरना क्या बात कर नहीं आती ?

६. क्यों न चीखूं की याद करते हैं मेरी आवाज़ गर नहीं . दाग़-इ-दिल गर नज़र नहीं आता बू भी 'इ चारागर ! नहीं आती [ चारागर = हेअलेर/डॉक्टर ]

८. हम वहाँ हैं जहां से हमको भी कुच्छ हमारी खबर नहीं आती९. मरते हैं आरजू में मरने की मौत आती है पर नहीं आती१०. काबा'अ किस मुंह से जाओगे 'घलिब' शर्म तुमको मगर नहीं आती

No comments: