१. हर एक बात पे कहते हो तुम के 'तू क्या है' ? तुम्हीं कहो के यह अंदाज़-ऐ-गुफ्तगू क्या है ?
[ गुफ्तगू = कोन्वेर्सशन ]
२. न शोले में यह करिश्मा न बर्क में यह अदा कोई बताओ की वोह शोख-ऐ-तुंड_खू क्या है ?
[ बर्क = लिघ्त्निंग, तुंड = शार्प/अंगरी, खू = बेहविओर ]
३. यह रश्क है की वो होता है हम_सुखन तुमसे वगरना खौफ-ऐ-बाद_आमोज़ी-ऐ-अदू क्या है ?
[ रश्क = जेअलौस्य, हम_सुखन = तो स्पेअक तोगेथेर/तो अग्री, खौफ = फेअर, बाद = बाद/विक्केद, आमोज़ी = एजूकेशन/तेअचिंग, अदू = एनेमी ]
४. चिपक रहा है बदन पर लहू से पैराहन हमारी जेब को अब हाजत-ऐ-रफू क्या है ?
[ पैराहन = शर्ट/रोबे/क्लोथ, हाजत = नीद/नेसस्सिटी, रफू = मेंदिंग/दर्निंग ]
५. जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा कुरेदते हो जो अब राख, जुस्तजू क्या है ?
[ जुस्तजू = देसिरे ]
६. रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं कायल जब आँख ही से न टपका तो फ़िर लहू क्या है ?
७. वोह चीज़ जिसके लिए हमको हो बहिश्त अज़ीज़ सिवाय बाद-ऐ-गुल_फाम-ऐ-मुश्कबू क्या है ?
[ बहिश्त (और बिहिश्त, बोथ अरे कोर्रेक्ट) = हेअवें, बाद = विन, गुल_फाम = देलिकाते एंड फ्राग्रांत लिखे फ्लोवेर्स, मुश्कबू = लिखे थे स्मेल ऑफ़ मुस्क ]
८. पियूं शराब अगर खुम भी देख लूँ दो चार यह शीशा-ओ-कदः-ओ-कूजा-ओ-सुबू क्या है ?
[ खुम = विन बर्रेल, कदः = गोब्लेट, कूजा/सुबू = विन पित्चेर ]
९. रही न ताक़त-ऐ-गुफ्तार, और अगर हो भी तो किस उम्मीद पे कहिये के आरजू क्या है ?
[ गुफ्तार = स्पीच/दिस्कोउरसे ]
१०. बना है शाह का मुसाहिब, फायर है इतराता वगरना शहर में 'घलिब' की आबरू क्या है ?
[ मुसाहिब = कामरेड/अस्सोसिअते ]
Wednesday, November 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
YAAR LIKHA TO BAHUT ACCHA HAI PAR PADNE MAI AISE PARESHANI AATI HAI
MEANING PLS NICHE LIKH DIYA KARAIN APNI RACHNA KE...
बहुत अच्छा लिखा है। ब्लाग जगत में आपका स्वागत है।
वाह, इस गजल की मुझे बहुत दिनों से तलाश थी। लेकिन यहां यह लिख दिया करें कि यह गजल आपकी नहीं है। वरना मिर्जा गालिब, दाग देलहवी, मीर तकी मीर, फिराक गोरखपुरी की आत्मा बहुत दुखी होगी। मेरे ब्लॉग पर भी पधारें श्रीमन्।
narayan narayan. kalyan ho
आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है। आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी बडी प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
Post a Comment