Wednesday, November 19, 2008

दिल-ऐ-नादाँ तुझे हुआ क्या है ?

१. दिल-ऐ-नादाँ तुझे हुआ क्या है ?
आख़िर इस दर्द की दावा क्या है
२. हम हैं मुश्ताक और वोह बेजार
या इलाही ! यह माजरा क्या है ?
[ मुश्ताक = इन्तेरेस्तेद, बेजार = दिस्प्लेअसेद/सिक्क ऑफ़ ]
३. मैं भी मुंह में ज़बान रखता हूँ
काश ! पूछो की "मुद्दा क्या है" ?
४. जब की तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
फ़िर ये हंगामा, 'इ खुदा ! क्या है
५. ये परी चेहरा लोग कैसे हैं ?
घम्ज़ा-ओ-इशवा-ओ-'अदा क्या है ?
[ परी चेहरा = अन्गेल फसद, घम्ज़ा = अमोरोउस ग्लांस,
इशवा = कोक़ुएत्र्य ]
६. शिकन-ऐ-जुल्फ-ऐ-अम्बरी क्यों है ?
निगाह-ऐ-चश्म-ऐ-सूरमा सा क्या है ?
[ शिकन = व्रिन्केल/फोल्ड, अम्बरी = फ्राग्रांस, चश्म = एए ]
७. सब्जा-ओ-गुल कहाँ से आए हैं ?
अब्र क्या चीज़ है, हवा क्या है ?
[ अब्र = क्लौड्स ]
८. हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है
९. "हाँ भला कर तेरा भला होगा"
और दरवेश की सदा क्या है ?
[ दरवेश = बेग्गर, सदा = वौइस् ]
१०. जान तुम पर निसार करता हूँ
मैं नहीं जानता दुआ क्या है
११. मैंने माना की कुच्छ नहीं 'घलिब'
मुफ्त हाथ आए तो बुरा क्या है ?

No comments: